बेंगलुरु (कर्नाटक): यालहंका ट्रैफिक पुलिस थाना सीमा के जक्कुर फ्लाईओवर के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार का हाथ कट गया. मृत युवती की पहचान सना साहिबा (18) के तौर पर हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार उसके दोस्त जीशान के दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगीस, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बेंगलुरु: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, युवती की मौत, युवक घायल - High speed bike collided with divider
सही कहा गया है, 'स्पीड थ्रिल्स, बट किल्स'. कर्नाटक के बेंगलुरु में भी एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई है और सड़क पर बने डिवाइर से टकरा गई. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: मजदूरों की हत्या को लेकर राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला जलाया
दोनों आरटी नगर के रहने वाले थे और एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. जीशान के जन्मदिन के मौके पर दोनों बाइक से देवनहल्ली जा रहे थे. जक्कुर के पास तेज रफ्तार बाइक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराई. यालहंका ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि हादसे में सिर पर चोट लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.