बेंगलुरु: पैंट की जेब में मोबाइल फोन फटने से एक युवक की जांघ में गंभीर चोटें आयी हैं. यह घटना व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र की है. घायल व्यक्ति व्हाइटफील्ड निवासी प्रसाद बताया जा रहा है. उसने पिछले अक्टूबर में नया मोबाइल खरीदा था.
बुधवार को बाइक चलाते समय उसकी जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया. घायल प्रसाद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि डॉक्टर ने कहा कि सर्जरी में लाखों रुपये का खर्च आएगा.मोबाइल विस्फोट का मामला सामने आते ही मोबाइल विक्रेता शो रूम ने मेडिकल खर्च के साथ मोबाइल के पैसे देने की बात कही है. अस्पताल के मुताबिक, घायल युवक की सर्जरी में 4 लाख रुपये का खर्च आयेगा.