कोलकाता : लोकप्रिय बंगाली गायक रूपांकर बागची ने कहा है कि केके के निधन से एक दिन पहले फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने जो कुछ कहा उसका मकसद दिवंगत कलाकार को नीचा दिखाना नहीं था. बागची ने फेसबुक पर कहा था पश्चिम बंगाल में बॉलीवुड से बेहतर गायक मौजूद हैं.
कृष्णकुमार कुन्नथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता था, का मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया. केके के पिछले शो के वीडियो को देखने के बाद सोमवार शाम को फेसबुक लाइव के दौरान बागची ने दावा किया था वह (केके) एक अच्छे गायक हो सकते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में उनसे बेहतर गाने वाले मौजूद हैं.
बागची ने कहा था, “मुझे लगता है कि हमारे पास सोमलता (आचार्य), ईमान (चक्रवर्ती), राघव (चटर्जी), उज्जैनी (मुखर्जी), रूपम (इस्लाम) हैं और हम सभी केके से बेहतर गाते हैं.” बॉलीवुड गायक के कोलकाता दौरे को लेकर उपजे उत्साह पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “केके, केके, केके… कौन है केके? मुंबई के कलाकारों पर इतना उत्साह क्यों? ओडिशा, पंजाब और दक्षिण के फिल्मोद्योग से सीखिए. पहले बंगाल आइये.”
केके के निधन के बाद बागची ने अपना वीडियो हटा दिया, लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था और लोगों में आक्रोश उभर आया था. सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद, बागची ने संवाददाताओं से कहा, “मैं कहना चाहता था कि पश्चिम बंगाल के लोगों को बंगाली साहित्य, पहचान और गीतों पर गर्व होना चाहिए. मैंने अपनी संस्कृति को बचाने पर बयान दिया था. अगर कोई इसे अन्यथा लेता है तो यह उसकी समस्या है.”