कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चंदननगर (हुगली) की रहने वाली स्कूल शिक्षिका पियाली बसाक ने बिना ऑक्सीजन के चढ़ाई कर 22 मई को माउंट एवरेस्ट को फतह किया था, लेकिन उनकी इस उपलब्धि को अभी तक मान्यता नहीं दी गई है, क्योंकि पियाली अब तक एवरेस्ट अभियान के लिए सुरक्षा परमिट के रूप में चार लाख रुपये जमा नहीं कर पाई हैं. सुरक्षा राशि (security money) जमा नहीं करने के कारण पियाली बसाक की एवरेस्ट फतह की मान्यता पर रोक लगा दी गई है. जब तक वह सुरक्षा राशि जमा नहीं करती हैं, उन्हें हिमालयी पर्वतारोहण का प्रमाण-पत्र नहीं मिलेगा. पियाली बसाक के सामने पैसे जुटाने और प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए एकमात्र विकल्प क्राउडफंडिंग है.
चंदननगर के कनाईलाल विद्यामंदिर की 31 वर्षीय शिक्षिका पियाली बसाक को बचपन से ही पहाड़ों पर चढ़ाई करने का शौक था. उन्होंने सबसे पहले चंदननगर पर्वतारोहण स्कूल में पर्वतारोहण सीखना शुरू किया था. धौलागिरी चोटी फतह करने के बाद, उनका लक्ष्य आर्थिक कठिनाइयों को दूर करते हुए एवरेस्ट को फतह करना था. लेकिन, इन दो पर्वतारोहण अभियानों के लिए पियाली को 35 लाख रुपये जमा करने की जरूरत थी. विभिन्न जगहों से क्राउडफंडिंग के जरिए 25 लाख रुपये जुटाए गए. रोटरी क्लब ऑफ चंदननगर ने अकेले 15 लाख रुपये जुटाए थे.