दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kidnap Friend For Ransom To Buy Computer : कम्प्यूटर खरीदने के लिए किशोरों ने दोस्त का अपहरण कर हत्या की - कम्प्यूटर खरीदने के लिए हत्या

बंगाल में कम्प्यूटर खरीदने के लिए तीन लड़कों ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर लिया. तीन लाख की फिरौती मांगी (Kidnap Friend For Ransom To Buy Computer). बाद में उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया.

Kidnap Friend For Ransom To Buy Computer
दोस्त का अपहरण कर हत्या की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 9:34 PM IST

कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) : फिरौती की रकम से कम्प्यूटर खरीदने के लिए तीन किशोरों ने कथित तौर पर अपने 14 वर्षीय दोस्त का अपहरण कर लिया, लेकिन रसगुल्ला खिलाने और शीतल पेय पदार्थ पिलाने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी किशोर गेम खेलने के लिए कम्प्यूटर खरीदना चाहते थे (Kidnap Friend For Ransom To Buy Computer).

यह घटना पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के कृष्णानगर के घुरनी इलाके में हुई. बोरे में बंधा शव शनिवार को कृष्णानगर शहर के बाहरी इलाके हिजुली इलाके में एक तालाब से बरामद किया गया.

पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और रविवार को कृष्णानगर की एक किशोर अदालत में पेश किया.

तीन लाख की फिरौती मांगी :पुलिस ने बताया कि घुरनी निवासी आठवीं कक्षा का छात्र शुक्रवार दोपहर को कुछ सामान खरीदने के लिए पास की दुकान पर जाते समय लापता हो गया था, लेकिन शनिवार सुबह उसकी मां को तीन लाख रुपये की फिरौती का फोन आया. इसके बाद मृतक की मां ने कोतवाली थाने को सूचित किया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने स्थानीय निवासी तीनों किशोरों को पकड़ लिया है जो उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र हैं जिसमें वह पढ़ता था. उन्होंने लड़के की हत्या करने और उसके शव को तालाब में फेंकने की बात कबूल कर ली है.' अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

पुलिस को संदेह है कि तीनों को लगा होगा कि लड़के की मां फिरौती की रकम देने में सक्षम नहीं होगी और उन्होंने उसे इस डर से मार डाला कि अगर उन्होंने उसे छोड़ा तो पुलिस उन्हें पकड़ लेगी.

पुलिस ने कहा कि लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक छात्र के पिता की बहुत पहले ही मौत हो गई थी और उसकी मां आया का काम करती थी.

ये भी पढ़ें

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details