दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने 9 नवंबर को किया समन

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि उनसे कथित तौर पर बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ की जायेगी. WB Teachers Recruitment Scam, TMC MP Abhishek Banerjee, Banerjee ED, Bengal school jobs scam

WB Teachers Recruitment Scam
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By PTI

Published : Nov 8, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 1:01 PM IST

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने 9 नवंबर को किया समन

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को 9 नवंबर को यहां पेश होने के लिए बुलाया है. कथित बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला के सिलसिले में उन्हें यह समन जारी किया गया है. एक टीएमसी नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि बनर्जी गुरुवार को ईडी के सामने पेश होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को 'प्रतिशोध की राजनीति' की राजनीति का शिकार बयान जा रहा है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अगले साल की शुरुआत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं को 'परेशान' करने के लिए ऐसी प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. वहीं, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक लाहिड़ी ने कहा कि पार्टी प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की ओर से समन कोर्ट की निगरानी में हो रहा है. अगर टीएमसी को कोई दिक्कत है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.

ईडी ने इससे पहले बनर्जी को 9 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने के लिए बुलाया था. जब वह राज्य को देय केंद्रीय धनराशि तत्काल जारी करने की मांग करते हुए नई दिल्ली में टीएमसी की विरोध रैली में भाग लेने के लिए 3 अक्टूबर के समन में शामिल नहीं हुए थे.

ये भी पढ़ें

बता दें कि इससे पहले 13 सितंबर को इसी मामले में शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी. उन्होंने दावा किया था कि पूछताछ उन्हें 'इंडिया' बैठक में भाग लेने से रोकने का एक प्रयास था. बता दें कि टीएमसी विपक्षी एकता के तहत बनी इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण पार्टी है. इससे पहले ईडी दो बार टीएमसी सांसद से कोयला घोटाला मामले में पूछताछ कर चुकी है. एक बार 2021 में नई दिल्ली में और दूसरी बार 2022 में कोलकाता में.

Last Updated : Nov 8, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details