हजारीबाग :तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम का असर अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव पर पड़ेगा.
झारखंड के हजारीबाग में अपने निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव और 2024 के आम चुनावों पर भी पश्चिम बंगाल विधानसभा के नतीजों का असर अवश्य होगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए. पूर्व भाजपा नेता ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निजी हमले किए उससे वहां की जनता बहुत नाराज हुई और आज के परिणाम उसी के नतीजे हैं.