दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाम-मोर्चा ने सर्वदलीय बैठक में कहा, बंगाल में चुनावी कार्यक्रम वैसा ही रहना चाहिए - electoral program in bengal

पश्चिम बंगाल में कोरोना की चिंताजनक स्थिति के बीच मुख्य निर्वाचक अधिकारी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में वाम मोर्चा ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम तय कार्यक्रम के अनुसार ही रहना चाहिए.

बंगाल में चुनावी कार्यक्रम
बंगाल में चुनावी कार्यक्रम

By

Published : Apr 16, 2021, 7:47 PM IST

कोलकाता : माकपा के राज्यसभा सदस्य विकास भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. इसके मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वाम मोर्चा ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम को बरकरार रखा जाना चाहिए.

राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने हैं, जिसमें से चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. बाकी के चार चरणों के लिए मतदान 17 से 29 अप्रैल के बीच होना है. भट्टाचार्य ने सर्वदलीय बैठक में कहा, हमारा बिन्दु (दृष्टिकोण) है कि चुनावी कार्यक्रम बरकरार रहना चाहिए. चुनावी प्रक्रिया चल रही है. इस समय कार्यक्रम में परिवर्तन करने का कोई प्रश्न नहीं है.

मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया था कि वह बाकी बची सीटों पर एक ही चरण में मतदान करवाने पर विचार करे.

पढ़ें-निरंजनी के कुंभ समापन की घोषणा के विरोध में उतरे अन्य अखाड़े, माफी मांगने को कहा

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. अदालत ने आफताब और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव के बचे हुए चरणों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें.

भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में सहमति बनी कि बचे हुए चरणों के चुनाव प्रचार, जन सभाओं का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही हो सकेगा. उन्होंने कहा कि चुनावी तिथियों को मिलाकर एक ही तारीख पर चुनाव करवाने का विषय एजेंडा में नहीं था.

माकपा नेता ने कहा, कोई इस मुद्दे को उठाना चाहता था किंतु उस पर विस्तार से चर्चा नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details