दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengal Violence : बंगाल के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी भाजपा के चार सांसदों की समिति

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में कई लोगों की जान चली गई. हिंसा की जांच के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 4 नेताओं की फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है.

BJP
भारतीय जनता पार्टी

By

Published : Jul 10, 2023, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को एक चार-सदस्यीय तथ्यान्वेषण समिति (Fact finding committee) गठित की, जो पश्चिम बंगाल के उन क्षेत्रों का दौरा करेगी, जहां पिछले दिनों संपन्न पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा हुई थी.

पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद को इस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का संयोजक बनाया गया है. इसके सदस्यों में सत्यपाल सिंह, सांसद राजदीप रॉय और रेखा वर्मा शामिल हैं. सिंह, रॉय और वर्मा लोकसभा के सदस्य हैं.

समिति में ये नेता शामिल

बयान में कहा गया है कि समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गईं या उनमें आग लगा दी गईं और उन्हें तालाबों में फेंक दिया गया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी.

पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के 696 मतदान केंद्रों (बूथ) पर पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को पुनर्मतदान हुआ. मतपेटियों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के कारण और चुनाव संबंधी हिंसा में 15 लोगों की मौत के बाद इन केंद्रों पर पंचायत चुनाव के दौरान हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया गया था.

हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद भाजपा नेताओं की यह चार सदस्यीय कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगी.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details