दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WB Panchayat Poll: हिंसा की ताजा घटनाओं के बीच मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस - मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस चुनावों से पहले हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने मुर्शिदाबाद पहुंचे हैं. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने की उम्मीद है. दरअसल, मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में ताजा हिंसा की सूचना मिली है.

Governor reached Murshidabad
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल

By

Published : Jul 7, 2023, 11:55 AM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राज्य में ग्रामीण चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए मुर्शिदाबाद जिले पहुंचे. मुर्शिदाबाद जिले के एक अधिकारी ने बताया कि उनके दिन के अंत में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल आज सुबह ट्रेन से जिला मुख्यालय बरहामपुर पहुंचे और आज शाम कोलकाता लौटने से पहले उनके कुछ स्थानों का दौरा करने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि राज्यपाल बोस डोमकल, खारग्राम, नवग्राम और बेलडांगा जैसी जगहों का दौरा करेंगे, जहां ग्रामीण चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के बीच झड़प की खबरें आई हैं. मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में ताजा हिंसा की सूचना मिली है. राज्यपाल ने पहले दक्षिण 24 परगना के भांगर, कैनिंग और बसंती और कूच बिहार जिले का भी दौरा किया था, जहां राजनीतिक दलों के बीच झड़पें हुई थीं.

राज्यपाल बोस ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा पंचायत चुनाव के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सिन्हा से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया था कि शनिवार को होने वाले मतदान के दौरान लोगों की जान सुरक्षित रहे. राज्यपाल ने आम लोगों की शिकायतें दूर करने के लिए राजभवन में 'पीस होम' खोला है.

ये भी पढ़ें-

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में चुनाव से जुड़ी हिंसा में अब तक 16 लोग मारे गए हैं. लगभग 5.67 करोड़ लोग त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिसमें जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत शामिल हैं. आपको बता दें कि कल यानी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होना है, जबकि 11 जुलाई को मतगणना होगी.
(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details