कोलकाता:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राज्य में ग्रामीण चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए मुर्शिदाबाद जिले पहुंचे. मुर्शिदाबाद जिले के एक अधिकारी ने बताया कि उनके दिन के अंत में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल आज सुबह ट्रेन से जिला मुख्यालय बरहामपुर पहुंचे और आज शाम कोलकाता लौटने से पहले उनके कुछ स्थानों का दौरा करने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि राज्यपाल बोस डोमकल, खारग्राम, नवग्राम और बेलडांगा जैसी जगहों का दौरा करेंगे, जहां ग्रामीण चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के बीच झड़प की खबरें आई हैं. मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में ताजा हिंसा की सूचना मिली है. राज्यपाल ने पहले दक्षिण 24 परगना के भांगर, कैनिंग और बसंती और कूच बिहार जिले का भी दौरा किया था, जहां राजनीतिक दलों के बीच झड़पें हुई थीं.