कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रविवार को 107 नगरपालिकाओं के चुनाव के दौरान अलग-अलग जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबरों के बीच, राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) ने राज्य निर्वाचन आयुक्त सौरभ दास (State Election Commissioner Saurab Das) से कहा कि वह उन्हें सोमवार सुबह 10 बजे तक स्थिति से अवगत कराएं.
राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दास को रविवार को हुई चुनाव प्रक्रिया के घटनाक्रम पर 'पूरी तरह से अद्यतन' रहना चाहिए, जो 'प्रथम दृष्टया लोकतंत्र की विफलता का संकेत देता है.' धनखड़ ने विज्ञप्ति संलग्न करते हुए एक ट्वीट में कहा, 'हिंसा और अराजकता के परिदृश्य दर्शाने व परेशान करने वाली जानकारी, प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैया अख्तियार करने और प्रणालीगत विफलता के मद्देनजर, राज्य निर्वाचन आयुक्त सौरभ दास को कल सुबह 10 बजे से पहले किसी भी समय राज्यपाल को सूचित करने के लिए बुलाया गया है.'