कोलकाता :कलकत्ता उच्च न्यायालय (Culcutta High Court) ने बुधवार को कहा कि वह उम्मीद करता है कि पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 मामलों के प्रसार की गंभीरता को देखते हुए इस साल गंगासागर मेले पर प्रतिबंध लगाने की याचिका (plea to ban Gangasagar Mela this year) पर गंभीरता से विचार करेगी. राज्य सरकार ने कहा कि वह अपने फैसले के बारे में अदालत को आज (गुरुवार) सूचित करेगी.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस केडी भूटिया की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई की जिसमें इस साल के गंगासागर मेले को महामारी के कारण रोक देने का अनुरोध (Request to ban Gangasagar Mela due to pandemic) किया गया था. पीठ ने महाधिवक्ता की दलील पर गौर किया जिन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारी याचिका पर विचार करेंगे और मेले पर प्रतिबंध लगाने या फिर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय करने के संबंध में उचित निर्णय लेंगे.
पीठ ने कहा कि महाधिवक्ता ने यह आश्वासन दिया है कि इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा और सक्षम प्राधिकारी का हलफनामा आज दोपहर दो बजे तक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.