नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (Governor of West Bengal) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) शुक्रवार दोपहर कोलकाता नहीं लौटे रहे हैं. बल्कि आज वह राज्य में कानून एवं व्यवस्था (Law And Order) की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केन्द्रीय मंत्री (Central Minister) अमित शाह (Amit Shah) से दोबारा मुलाकात कर सकते हैं.
घनखड़ ने गुरुवार को भी अमित शाह से मुलाकात की थी. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने गृह मंत्री (Home Minister) को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी, जहां से चुनाव के बाद हिंसा की कई घटनाओं की रिपोर्ट आई हैं.
सूत्रों ने बताया कि धनखड़ शुक्रवार की दोपहर को कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब शनिवार को वापस लौटेंगे. आज दिन में गृहमंत्री के साथ उनकी बैठक की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.