दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प.बंगाल सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर कर में एक रुपये की कमी की

पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर कर में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है. इस कदम से लोगों को ईंधन की कीमतों में वृद्धि से कुछ राहत मिलेगी.

अमित मित्रा
अमित मित्रा

By

Published : Feb 21, 2021, 6:16 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर कर में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की जो कि मध्यरात्रि से प्रभावी होगी.

राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि इस कदम से लोगों को ईंधन की कीमतों में वृद्धि से कुछ राहत मिलेगी.

मित्रा ने कहा कि केंद्र पेट्रोल से कर के तौर पर 32.90 रुपये प्रति लीटर कमाता है, जबकि राज्य को केवल 18.46 रुपये मिलते हैं. डीजल के मामले में, केंद्र सरकार की कमाई 31.80 रुपये प्रति लीटर है जबकि राज्य के लिए 12.77 रुपये है.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव : चौथे चरण में अभी तक 66.60 फीसद मतदान, वोटिंग जारी

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र ने उपकर लगाया है ताकि राज्यों को उनका हिस्सा नहीं देना पड़े, यह संघवाद की विशेषताओं के खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details