दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल के वित्त मंत्री ने शाह पर कोष को लेकर गलत बयानी का लगाया आरोप - गलतबयानी का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर केंद्र से मिलने वाले कोष पर गलतबयानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें केंद्र से 1.13 लाख करोड़ रुपये मिले, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश से पांच लाख करोड़ रुपये का संग्रह किया.

अमित मित्रा
अमित मित्रा

By

Published : Feb 21, 2021, 10:46 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर केंद्र से मिलने वाले कोष पर गलतबयानी का आरोप लगाया और उन्हें बहस की चुनौती दी.

मित्रा ने कहा कि राज्य सरकार को छह साल में केंद्र सरकार से 1.13 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. लेकिन जो केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है, यह उसके एक तिहाई से अधिक नहीं है.

शाह ने हाल में बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने राज्य को 3.59 लाख करोड़ रुपये दिए हैं.

पढ़ें :हरियाणा : किसान ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

मित्रा ने पत्रकारों से कहा, 'उन्होंने गलत, गुमराह करने वाली और राजनीतिक रूप से प्रेरित जानकारी दी है. केंद्र, संघीय ढांचे के हिस्से के रूप में राज्यों से कर संग्रह करता है और साझा करता है.'

उन्होंने कहा, 'हमें पिछले छह साल में (वित्त वर्ष 2014 से वित्त वर्ष 2020 तक) सिर्फ 1.13 लाख करोड़ रुपये मिले हैं.'

मित्रा ने अपने अनुमान से बताया कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल से इन वर्षों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के रूप में करीब पांच लाख करोड़ रुपये का संग्रह किया है और केंद्रीय योजनाओं के जरिए भेजे सिर्फ 1.13 लाख करोड़ रुपये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details