कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दावा किया है कि राज्य में जिन लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार वोट दिया, वो चुनाव के बाद हिंसा का सामना कर रहे हैं. धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि ऐसे समय में जब देशभर की जनता कोरोना संकट का सामना कर रही है, पश्चिम बंगाल के लोग कोरोना महामारी और चुनाव के बाद हुई हिंसा से जूझ रहे हैं.
राज्यपाल ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद हमले की घटनाओं से हैरान हैं और उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने का फैसला किया.
कूचबिहार के दौरे पर पहुंचे धनखड़ ने कहा कि देश कोरोना संकट का सामना करना पड़ रहा है और पश्चिम बंगाल केवल महामारी और हिंसा की दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है क्योंकि कि कुछ लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार मतदान करने का फैसला किया.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार को कानून को हाथ में लेने वाले सभी लोगों को न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.
इससे पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ के कूचबिहार जिले में चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों के निर्धारित दौरे की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन्हें पत्र लिखकर दावा किया कि संबंधित कदम क्षेत्रों के दौरे के मामले में उनके पूर्ववर्ती राज्यपालों द्वारा अपनाए गए दीर्घकालिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.