दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengal Panchayat Election 2023 : नामांकन के आखिरी दिन भी हिंसा, दो की हत्या - uttar dinajpur

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (Bengal Panchayat Election 2023) नामांकन के आखिरी दिन भी हिंसा की घटनाएं सामने आईं. दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Panchayat Election 2023
नामांकन के आखिरी दिन भी हिंसा

By

Published : Jun 15, 2023, 7:06 PM IST

देखिए वीडियो

रायगंज : पंचायत चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन भी खून-खराबा और हिंसा की घटनाएं सामने आईं. उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में भांगर और कैनिंग में तोड़फोड़ के बाद दहशत का माहौल है. एक सीपीआईएम और एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हिंसा में कई अन्य घायल हो गए. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन गुरुवार को वामपंथी और कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने के लिए चोपड़ा बीडीओ कार्यालय तक मार्च करने के लिए तैयार थे. आरोप है कि उस जुलूस में गोलियां चलाई गईं. तृणमूल प्रायोजित बदमाशों के खिलाफ आरोप लगाए गए.

घटना में कई लोगों को गोली लगी है. घायलों को इस्लामपुर उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इनमें से एक की मौत होने की बात कही जा रही है. कई अन्य की भी हालत नाजुक बनी हुई है.

फायरिंग बीडीओ कार्यालय से कुछ किलोमीटर दूर हुई. जिन लोगों को गोली लगी उन्हें पहले एक स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. खबर मिलते ही चोपड़ा पुलिस स्टेशन का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. वामपंथी और कांग्रेस नेतृत्व ने दावा किया कि सुनियोजित हमला हुआ है. घटना को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हमला कांठबाड़ी इलाके में हुआ. आरोप यह भी है कि जुलूस पर लाठियों से हमला किया गया और बम फेंके गए. बताया जा रहा है कि कुल 12 लोगों को गोली मारी गई है. हमले में मारे गए सीपीएम कार्यकर्ता का नाम मंसूर अली है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

ये भी पढ़ें-

Bengal Panchayat Elections : कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या को लेकर मुर्शिदाबाद में तनाव

WB Panchayat Election: अधीर ने गवर्नर को लिखा पत्र, पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details