दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengal News : नायडू की गिरफ्तारी बदले की राजनीति के कारण की गई : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नायडू की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए हैं.

Mamata
ममता बनर्जी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 9:00 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद से उनके साथ खड़ी हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ने नायडू की गिरफ्तारी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर प्रतिक्रिया देते हुए बदले की राजनीति की बात कही. सोमवार को राज्य सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अभिषेक के खिलाफ जारी समन और चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया. वहीं, ममता ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को बदला बताया.

आंध्र प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'चंद्रबाबू के साथ जो हुआ मैं उसका समर्थन नहीं करती. मुझे यह पसंद भी नहीं आया. अगर कोई शिकायत है तो उसकी आलोचना की जा सकती है. जांच हो सकती है. सरकार को किसी के भी खिलाफ किसी भी आपराधिक शिकायत की जांच करने का अधिकार है. लेकिन किसी को बदले की भावना से कुछ भी नहीं करना चाहिए. ऐसे फैसले आने वाले दिनों में उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.'

चंद्रबाबू नायडू को 'आंध्र प्रदेश कौशल विकास' मामले में राज्य की जासूसी पुलिस की सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि जांच में कथित तौर पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने के सबूत मिले हैं.

हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के पीछे बदले की राजनीति देखती हैं. उन्हें यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी कि वह बदले की इस राजनीति का समर्थन नहीं करती हैं. इस बीच, विजयवाड़ा की एक विशेष अदालत ने आंध्र प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा जांच किए गए मामलों की सुनवाई करते हुए कहा कि यह प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी, आपराधिक उल्लंघन का मामला है. नायडू के खिलाफ जालसाजी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था.

ये भी पढ़ें

India vs Bharat: 'इंडिया' गठबंधन के डर से देश का नाम बदलकर भारत करने की पहल: ममता बनर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details