दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता ने उठाई नगालैंड में गोलीबारी घटना की विस्तृत जांच कराने की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Trinamool Congress President Mamata Banerjee) ने रविवार को नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 11 आम नागरिकों के मारे (11 civilians killed in firing) जाने की घटना की व्यापक जांच (comprehensive investigation into the incident) कराने की मांग की है.

Mamata Banerjee file photo
ममता बनर्जी फाइल फोटो

By

Published : Dec 5, 2021, 5:10 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने नगालैंड में गोलीबारी घटना की विस्तृत जांच कराने की मांग की है. ममता ने ट्वीट किया कि नगालैंड से चिंताजनक खबर. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. हमें घटना की विस्तृत जांच सुनिश्चित करनी चाहिए. हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पीड़ितों को न्याय मिले.

पुलिस ने बताया कि नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार शाम को एक कोयला खदान में काम करने के बाद घर लौट रहे कम से कम 11 दिहाड़ी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह घटना कहीं गलत पहचान का मामला तो नहीं है.

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (के) (Banned Organization NSCN(K) के युंग आंग गुट के उग्रवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों ने एक पिकअप ट्रक पर गोलियां चला दीं, जिसमें मजदूर यात्रा कर रहे थे. सेना ने इस घटना पर अफसोस जताया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- शिवसेना सांसद संजय राउत का दावा, कांग्रेस के बिना गठबंधन पर विचार कर रही हैं ममता बनर्जी

सेना ने यह भी कहा कि घटना में एक सैनिक की मौत हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का वादा किया है और समाज के सभी वर्गों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details