दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की युवा इकाई के उपाध्यक्ष का निधन - BJP youth wing leader dies

पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई के उपाध्यक्ष राजू सरकार का सोमवार की रात निधन हो गया. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी.

भाजपा
भाजपा

By

Published : Jul 27, 2021, 6:48 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई के उपाध्यक्ष राजू सरकार का सोमवार की रात पार्टी की बैठक में शामिल होने के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राज्य उपाध्यक्ष सरकार ने हैस्टिंग्स कार्यालय में बैठक के बाद बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. सरकार को एसएसकेएम अस्पताल में दवाई दी गई और इसके बाद निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उनकी मौत के बाद भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है. भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि एसएसकेएम में आईटीयू सुविधा नहीं होने की वजह से सरकार को कुछ किलोमीटर दूर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली पहुंचीं ममता, राज्य के बकाए को लेकर PM से कर सकती हैं चर्चा

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्य में पार्टी के महासचिव कुणाल घोष ने दावा किया कि उन्हें सूचना मिली कि सरकार को भाजयुमो नेताओं का एक धड़ा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details