कोलकाता: लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर पश्चिम बंगाल की भारतीय जनता पार्टी इकाई सक्रिय हो गई है. चुनाव को लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता जुट गए है. जानकारी के मुताबिक अगले लोक सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल बीजेपी अपनी राज्य समिति, जिला समितियों और अन्य समितियों को सभी स्तरों पर नए और युवा चेहरों को उतारने की रणनीति बना रही है.
बता दें, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को तत्काल प्रभाव से जमीनी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पार्टी आलाकमान ने 2019 में जीती गईं 18 लोकसभा सीटों को बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है. राज्य बीजेपी इकाई पहले ही सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए 42 अलग-अलग संगठनात्मक जिले बना चुकी है. बीजेपी ने उन 42 संगठनात्मक जिलों में से 30 में नए चेहरों को नामित किया है.
इन 30 नए चेहरों में से 22 की उम्र 30 साल से कम है. राज्य बीजेपी की अलग-अलग कमेटियों में अब से नए और युवा चेहरे हावी रहेंगे. भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने पार्टी के राज्य पदाधिकारियों को सूचित किया कि नगर पालिकाओं और पंचायतों जैसे स्थानीय निकाय पार्टी पर फोकस नहीं करेंगे. उनके अनुसार, पहले 2024 के लोक सभा चुनाव और फिर 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जाएगा.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीएल संतोष ने कहा कि जरूरी जमीनी कार्य तत्काल शुरू किया जाए. उन्हें लगता है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का संगठनात्मक नेटवर्क अभी इस राज्य में इतना मजबूत है कि अब स्थानीय निकायों पर ध्यान देना बेकार है.