कोलकाताः पीएम मोदी ने आज सीनियर अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों संग बैठक करके तूफान यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. तूफान यास के 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है.
वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात 'यास' के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात का जायजा लेने के लिए नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी. अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात यास के उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जो 24 मई तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले 24 घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल के पास बंगाल की उत्तरी खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों तक पहुंच जाएगा.