दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तूफान यास को लेकर मोदी ने की बैठक, साइक्लोन से निपटने की तैयारी की समीक्षा - Cyclone Yaas

चक्रवात 'यास' को लेकर पश्चिम बंगाल अलर्ट हो गया है. सरकार ने चक्रवात के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. यहां तक कि हालात का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी.

अधिकारियों संग बैठक करेंगे पीएम मोदी
अधिकारियों संग बैठक करेंगे पीएम मोदी

By

Published : May 23, 2021, 8:00 AM IST

Updated : May 23, 2021, 1:48 PM IST

कोलकाताः पीएम मोदी ने आज सीनियर अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों संग बैठक करके तूफान यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. तूफान यास के 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है.

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात 'यास' के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात का जायजा लेने के लिए नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी. अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात यास के उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जो 24 मई तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले 24 घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल के पास बंगाल की उत्तरी खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों तक पहुंच जाएगा.

पढ़ेंःएलोपैथी पर टिप्पणी के लिए आईएमए ने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पतंजलि ने दी सफाई

आज दिन में राज्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करने वाली मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री रवाना कर दी गई है. अधिकारियों को तटवर्ती तथा नदी क्षेत्रों के आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने को कहा गया है.

बनर्जी ने ट्वीट किया कि आज दोपहर में मैंने संबंधित केन्द्रीय और राज्य एजेंसियों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में संभावित चक्रवात 'यास' के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया.

- पीटीआई

Last Updated : May 23, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details