दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी में अबू आजमी के करीबी विनायक ग्रुप पर Income Tax के छापे जारी, 250 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली, 42 फ्लैट सीज

काशी में अबू आजमी (Abu Azmi) के करीबी विनायक ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर Income Tax के छापे जारी हैं. टीमों को छापे में 250 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है. टीमों ने 42 फ्लैट सीज किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 11:45 AM IST

वाराणसीः सपा नेता अबू आजमी (Abu Azmi) के वाराणसी, मुंबई समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारी हुई है. वाराणसी में बीते गुरुवार से IT की टीम जमी हुई है. इस दौरान आयकर की टीम ने विनायक प्लाजा में फ्लोर सीज करने के साथ ही करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का खुलासा किया है. इसके साथ ही जांच में शामिल अफसरों ने कंपनी के कई खातों को सीज कर दिया है जिन फ्लोर्स को सीज किया गया है उनपर नोटिस भी लगा दी गई है. बता दें कि शनिवार को भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इस दौरान कई और दस्तावेजों की जांच की गई है. इस दौरान करीब 250 करोड़ की बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है.

विनायक ग्रुप के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी आईटी टीमें.
मुंबई और लखनऊ के ठिकानों पर छापेमारी के बाद वाराणसी पहुंची आयकर विभाग की टीम अबू आजमी के ठिकानों पर सर्च एण्ड सीजर की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, विनायक ग्रुप ने वाराणसी में कई शॉपिंग सेंटर, इमारतें, मॉल और बहुमंजिला आवासीय भवनों का निर्माण किया है. इसमें वाराणसी के मलदहिया, पिपलानी कटरा, सेंट्रल जेल रोड आदि क्षेत्रों में आवासीय एवं व्यावसायिक बहुमंजिली इमारतें शामिल हैं. विभाग की टीम ने मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा, सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेन समेत शहर के कई अन्य ठिकानों पर जांच की है. विनायक प्लाजा परिसर में सी टॉवर का निर्माण कार्य जारी है.42 फ्लैट और फ्लोर किए गए सीज अबू आजमी के करीबी विनायक ग्रुप पर आयकर विभाग की रेड चल रही है. इस दौरान सैंकड़ों दस्तावेजों को जांच टीम कब्जे में ले चुकी है. वहीं वरुणा गार्डेन के 42 फ्लैट व विनायक प्लाजा के दो फ्लोर सीज कर दिए गए हैं. विभाग की टीम ने सीज किये गये फ्लोर और फ्लैटों पर नोटिस चस्पा की है. इसके साथ ही जांच दल ने करीब 250 करोड़ की बेनामी संपत्तियों का खुलासा किया है. अफसरों ने सी टॉवर के दो फ्लोर को सीज करते हुए नोटिस चस्पा कर दी है. इसके साथ ही आयकर विभाग ने उन सभी खातों पर भी कार्रवाई की है, जिन खातों में लेनदेन में हेराफेरी का शक सामने आया है.बोगस कंपनियों से खरीदीं करोड़ों की संपत्तियां जांच टीम को पता चला है कि अबू आजमी ने कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों के पतों पर बोगस कंपनियों के नाम से यहां पर करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदी हैं. मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा में विनायका निर्माण कंपनी के कार्यालय में बाबतपुर और वजीरपुर में 4 एकड़ से अधिक जमीन की जानकारी मिली थी. कार्यालय में जमीन के खरीद-फरोख्त से संबंधित मिले कागजात के जरिए इसका खुलासा हुआ है. ऐेसे में विनायका निर्माण कंपनी के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किए जब्त विनायक ग्रुप ने मलदहिया, पिपलानी कटरा, सेंट्रल जेल रोड आदि क्षेत्रों में आवासीय एवं व्यावसायिक बहुमंजिली इमारतों का निर्माण किया है. मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा, सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेन समेत शहर के कई अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की है. जांच में शामिल अधिकारियों ने दस्तावेजों, अभिलेखों के अलावा कम्प्यूटर हार्डडिस्क, लैपटॉप, बैंक खाते, जमीन संबंधित खरीद-फरोख्त के कागजात, बैंक लॉकर से संबंधित कागजात आदि को अपने कब्जे में ले लिया है. फर्म से जुड़े टैक्स विशेषज्ञों और चार्टर्ड एकाउंटेंट पर भी आयकर विभाग जांच की कार्रवाई कर सकता है.हवाला और टैक्स चोरी का है आरोप बता दें कि वाराणसी पहुंची टीम मुंबई के कोलाबा पहुंची थी. यहां पर आजमी के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. वहीं आजमी का सहयोगी अनीस बिजनेस का पूरा काम देखता था. आरोप है कि अनीस के साथ मिलकर ही वह मुंबई में हवाला के माध्यम से पैसों का लेनदेन करता था. वहीं इनकम टैक्स का आरोप है कि आजमी ने 2018-2022 के दौरान 200 करोड़ की आय़ अर्जित की थी. इस दौरान उसकी 160 करोड़ रुपये की आय का पता चला था, जिसकी टैक्स चोरी हुई थी. वहीं आजमी पर आरोप है कि उसने हवाला के माध्यम से 40 करोड़ रुपए भेजे थे.वाराणसी पहुंची टीम में ये अधिकारी हैं शामिल वाराणसी पहुंची इनकम टैक्स की टीम के साथ ही वाराणसी की टीम भी मौजूद रही. इस दौरान अबू आजमी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. वाराणसी में विनायक ग्रुप ने शॉपिंग सेंटर, मॉल और आवासीय इमारतों का निर्माण किया है. ऐसे में विनायक ग्रुप के ऑफिस में छापेमारी की जा रही है. जांच टीम में प्रधान निदेशक जांच मीता सिंह, अपर निदेशक जांच व आयुक्त बेनामी यूनिट ध्रुव पुरारी सिंह, उप निदेशक-1 जांच आलोक सिंह, उप निदेशक बेनामी यूनिट सुधाकर शुक्ला, आयकर अधिकारी जेपी चौबे, आयकर अधिकारी अजय श्रीवास्तव शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details