बेमेतरा में पुलिस का एक्शन बेमेतरा: बेमेतरा के गुनहगारों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. बीते 10 अप्रैल को बिरनपुर के एक घर में आगजनी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बिरनपुर में जब हिंसा का माहौल था. तब इन पांचों आरोपियों ने दोपहर दो बजे घर में आग लगा दी थी. आग लगाने की इस घटना के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था. इस घटना में आईजी आनंद छाबड़ा बाल बाल बचे थे. इसी केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर नकेल कसा है.
10 अप्रैल को बेमेतरा में हुई हिंसा की तस्वीरें
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने बिरनपुर आगजनी केस में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
- अजय रजक, गंडई, खैरागढ़
- प्रवीण कुमार सिंह, पेंडरवानी, खैरागढ़
- संदीप साहू, सहसपुर लोहारा, कवर्धा
- प्रदीप रजक, पेंडरवानी, खैरागढ़
- दिनेश रजक, गंडई, खैरागढ़
क्या है पूरा मामला: शनिवार 8 अप्रैल को दो बच्चों के बीच हुए विवाद ने, दो पक्षों के बीच मारपीट का रूप ले लिया था. उसके बाद दो पक्षों के बीच झड़प हुई. दोनों ओर से हुई हिंसा में एक युवक की मौत हो गई. इस बवाल में कई पुलिसवाले घायल हुए थे. जिसके बाद पूरे राज्य में बिरनपुर हिंसा पर घमासान होता रहा. 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद ने बंद बुलाया था. इस बंद के दौरान एक घर में भीड़ ने आगजनी कर दी थी. जिसमें सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. कई अधिकारी बाल बाल इस घटना की चपेट में आने से बचे थे. वहीं मंगलवार 11 अप्रैल को बेमेतरा में पिता-पुत्र की डेड बॉडी मिली. जिसके बाद फिर मामला गरमा गया. पुलिस प्रशासन ने लोगों के साथ बैठक कर शांति स्थापित करने की अपील की. अभी बेमेतरा में हालात काबू में है.
ये भी पढ़ें: Bemetara Violence: बिरनपुर के खेत में मिला शव पिता पुत्र का निकला, सोमवार को उपद्रवियों ने फूंका था इनका घर
शनिवार को भुवनेश्वर साहू का दशगात्र: बेमेतरा हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू का शनिवार को दशगात्र कार्यक्रम है. उससे पहले पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए बिरनपुर के लोगों के साथ बैठक की. लोगों से शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से कहा गया है. बिरनपुर और बेमेतरा के शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया या है. यहां किसी भी बाहरी शख्स के प्रवेश पर मनाही है. जिला प्रशासन लगातार मुनादी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि, गांव में शांति समिति की बैठक कराई गई. इसमें सभी समाज के प्रमुखों को शामिल किया गया. ग्रामीण प्रशासन के निर्देश का पालन कर रहे हैं.
बेमेतरा में शांति समिति की बैठक