बेलगावी (कर्नाटक): कर्नाटक सरकार ने बेलगावी जिले के वंटामुरी गांव में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने के मामले की जांच सीआईडी को सौंपने का आदेश जारी किया. इस संबंध में लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी आर हितेंद्र ने सीआईडी डीजीपी को पत्र लिखा है.
बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त को सीआईडी अधिकारियों द्वारा की गई जांच के संबंध में जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त को मामले की फाइल सीआईडी में जांच अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से सौंपने के लिए निर्देश दिया गया है.
ये है मामला : एक युवक की मां पर हमला किया गया क्योंकि वह कथित तौर पर एक युवा महिला के साथ भाग गया था जिससे वह प्यार करता था. महिला को निर्वस्त्र घुमाने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला के साथ अमानवीय कृत्य को लेकर काफी आक्रोश था. हाई कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.