बेलगाम :कर्नाटक के बेलगाम में लोकसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को होगा. बता दें, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस खेमे में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. टिकट पाने के लिए इच्छुक लोग पार्टी नेताओं से संपर्क करने में जुट गए हैं.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सुरेश अंगड़ी की सबसे छोटी बेटी और मंत्री जगदीश शेट्टार की बहू श्रद्धा शेट्टार को बेलगाम में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा का टिकट मिले. बता दें, मंत्री बनने के बाद भी सुरेश अंगड़ी अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय थे. हाईकमान उनकी कार्यक्षमता से खुश थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना के कारण उनके असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी. वहीं, सुरेश अंगड़ी के समर्थकों ने पार्टी आलाकमान से अपील करते हुए कहा कि बेलगाम के लोकसभा उपचुनाव में अंगड़ी परिवार को ही टिकट दिया जाए. इसके साथ-साथ श्रद्धा शेट्टार की भी यही इच्छा है कि वह अपने पिता की तरह जनता की सेवा करे. वह उपचुनाव से पहले समर्थकों और लोगों से मुलाकात भी कर रही है. इन सभी घटनाक्रमों को देखकर यह लगभग तय माना जा रहा है कि श्रद्धा को ही भाजपा से टिकट मिलेगा.
भारतीय जनता पार्टी को मिल सकते हैं सहानुभूति के वोट