दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BEL ने सुरक्षा बलों को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए समझौता किया - electricity to security forces

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने दूर-दराज के नक्सल प्रभावित और काफी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों को भरोसेमंद और टिकाऊ बिजली आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

BEL
BEL

By

Published : Sep 7, 2021, 9:23 PM IST

नई दिल्ली :भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited -BEL) ने दूर-दराज के, नक्सल प्रभावित और काफी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों को भरोसेमंद और टिकाऊ बिजली आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.

एक विज्ञप्ति के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी बीईएल (Navratna PSU BEL) और एसएफसी एनर्जी-एजी, जर्मनी तथा एफसी टेकनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (SFC Energy-AG, Germany, and FC TecNrgy Pvt) के बीच हाल में हस्ताक्षरित सहमति पत्र (MoU) के तहत सुरक्षा बलों की टिकाऊ ऊर्जा जरूरतों को हाइड्रोजन और ईंधन सेल की आपूर्ति के जरिए पूरा किया जाएगा.

बयान के मुताबिक दूर-दराज, ऊंचाई वाले और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, रेगिस्तान और द्वीप क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के लिए भरोसेमंद और टिकाऊ बिजली आपूर्ति एक बड़ी चुनौती रही है.

इस साझेदारी का मकसद संयुक्त रूप से देश की ऑफ-ग्रिड बिजली (off-grid power) की जरूरतों को पूरा करना है.

पढ़ें:सरकार ने बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए की 17 नई द्वीपीय योजनाओं की तैयारी

BEL की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आनंदी रामलिंगम ने कहा कि कंपनी सुरक्षा बलों की जरूरतों के लिए ऊर्जा भंडारण सहित बिजली के स्थायी और भरोसेमंद स्रोत पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details