दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली सिर धड़ से अलग करने की धमकी - उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड

भरतपुर जिले के महारानी जया कॉलेज में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी को धमकी मिलने का मामला (beheading threat to Hanuman temple priest) सामने आया है. मंदिर पर धमकी भरा पत्र चिपका मिला है. पत्र में लिखा है- 'मंदिर नहीं छोड़ने पर 10 दिन में सिर काट दिया जाएगा.

beheading threat to Hanuman temple priest
हनुमान मंदिर

By

Published : Jul 15, 2022, 12:09 PM IST

भरतपुर. उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के बाद से पूरे प्रदेश में सिर काटने की धमकी मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. अब एमएसजे कॉलेज परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी को सिर धड़ से अलग करने की धमकी (Threat to priest in Bharatpur) मिली है. मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह एक धमकी भरा पत्र चस्पा मिला है, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि यदि 10 दिन के अंदर मंदिर नहीं छोड़ा तो पुजारी का सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा.

इसकी सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है. कॉलेज के छात्रों ने मंदिर के पुजारी को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कॉलेज का गेट बंद करके देर तक प्रदर्शन किया. मंदिर के पुजारी ताराचंद्र शर्मा ने बताया कि वह हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह 4 बजे मंदिर पहुंचा. यहां पर मंदिर परिसर की साफ सफाई करने के बाद वह अपनी गद्दी पर बैठा, तो उसे सामने एक पत्र चस्पा दिखा. उसने जब पत्र को पढ़ा तो उसमें पुजारी का सिर काटने की धमकी लिखी हुई थी. पत्र प्रेषक की जगह पर कामां पहाड़ी लिखा हुआ था. पत्र देखते ही पुजारी ने पहले तो परिजनों को सूचना भी और उसके बाद पुलिस को.

पुजारी को मिली सिर धड़ से अलग करने की धमकी

पढ़ें- हेट स्पीच मामलाः गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार...अजमेर लेकर पहुंची पुलिस...आज कोर्ट में पेशी

सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, एमएसजे कॉलेज के छात्रों को भी धमकी भरे पत्र के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद दर्जनों छात्र कॉलेज के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हो गए और कॉलेज का गेट बंद कर देर तक विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details