सहरसा:बेगूसराय सीरियल गोलीकांड जैसी घटना एक बार फिर हुई है. शुक्रवार देर रात सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद बाजार में दो बाइक पर सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग (Serial Firing In Saharsa) कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया. बदमाश पांच की संख्या में आए थे और करीब आधा दर्जन जगहों पर फायरिंग की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरी रात बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी करती रही, लेकिन अब तक कुछ हाथ नहीं लगा.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय गोलीकांड मामला : हिरासत में लिए गये दो संदिग्ध
वीडियो में फायरिंग करते दिखे अपराधी:बीती रात हुए गोलीकांड का एक वीडियो फुटजे भी सामने (Video Of Saharsa Firing) आया है. जिसमें दो बाइक पर सवार बदमाश फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो में पहले एक बाइक दिखती है, जिस पर दो बदमाश सवार थे. बाइक के पीछे बैठा शख्स फायरिंग करता है. इसके बाद बाइक आगे निकल जाती है. कुछ सेकंड के अंतराल पर दूसरा बाइक उसी स्पॉट पर आकर रूक जाती है. इस बाइक पर तीन लोग सवार हैं. बाइक के पीछे बैठा एक शख्स वहां फायरिंग करता है. इसके बाद वे लोग भी मौके से फरार हो जाते हैं. यह सब एक बिल्डिंग के आगे मेन इंट्रेस के पास होता है. उसी बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद होता जाता है. उसी भवन से कुछ लोग बाहर आते भी दिखाई देते हैं.
बीती रात आधा दर्जन जगहों पर की फायरिंग: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात को सिमरी बख्तियारपुर में बाइक सवार बदमाशों ने करीब आधा दर्जन जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की. सबसे पहले मुरली चौक के पास फायरिंग होने की सूचना मिली. इसके बाद बदमाश हटिया गाछी पहुंचे और वहां फायरिंग की. फिर नगर परिषद बाजार में दो जगहों पर गोलीबारी की गयी. ऐसे ही करीब आधा दर्जन जगहों पर गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया गया.