दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाबालिग को मोबाइल एप से दोस्ती पड़ी भारी, जानिए क्यों - FIR

दिल्ली की रहने वाली एक किशोरी को मोबाइल एप के जरिए दोस्ती करना भारी पड़ गया. उसे नहीं पता था जिससे वह चैट कर रही है वह पुरुष है. जब पता चला और उसने उसे ब्लाक किया तो वह दूसरे नंबर से उससे बातचीत करने लगा. इमोशनली ब्लैकमेल कर मध्य प्रदेश बुलाया और ₹50,000 में सौदा कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

एप से दोस्ती करना युवती को पड़ा मंहगा
एप से दोस्ती करना युवती को पड़ा मंहगा

By

Published : Jul 24, 2021, 8:09 PM IST

नई दिल्ली :पश्चिमी दिल्ली के रणहौला में रहने वाली एक किशोरी को एप के माध्यम से युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया. आरोपी ने किशोरी को अगवा कर लिया और अपने साथ भिंड ले गया. यहां पर किशोरी का शारीरिक शोषण किया. आरोपी ने किशोरी को ₹50,000 में अपने ही किराएदार को बेच दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने जबरन उनकी शादी करवा दी. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है.

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार, 29 मई को 16 वर्षीय किशोरी ने अपने परिजनों को बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रही है. वह जब वापस नहीं आई तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसके बाद परिवार के लोगों ने 30 मई को रणहौला थाने में अपहरण की FIR दर्ज कराई. इस मामले की जांच में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को भी लगाया गया.

एप के जारिए हुई थी दोस्ती

पुलिस टीम ने किशोरी के परिवार एवं परिचितों से संपर्क किया. किशोरी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई. उसमें मौजूद नंबरों के बारे में बारीकी से जांच की गई. इसमें एक मोबाइल नंबर पुलिस को भिंड का मिला. घटना वाले दिन यह मोबाइल दिल्ली में ही सक्रिय था. पुलिस ने इस मोबाइल को लेकर छानबीन करते हुए भिंड से राजीव गर्ग नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया जिसका वह इस्तेमाल कर रहा था. उसकी निशानदेही पर किशोरी को भिंड के ही एक घर से बरामद किया गया.
जांच में पुलिस को पता चला कि किशोरी ने वी-लाइक एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया था. इस पर उसने अपना एक प्रोफाइल बनाया, जिसके माध्यम से वह राजीव गर्ग के संपर्क में आई. राजीव ने महिला माही गर्ग के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी. किशोरी को नहीं पता था कि जिससे वह चैटिंग कर रही है वह युवक है. जब उसे पता चला तो उसने राजीव से बातचीत बंद कर दी और उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया.

इसे भी पढ़े-इंटरनेशनल 'एंटी वायरस' ठगी गैंग : मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार

कुछ दिन बाद आरोपी ने किशोरी को दूसरे नंबर से फोन कर इमोशनली ब्लैकमेल किया और मधुबन चौक पर मिलने के लिए बुला लिया. 29 मई को वह अपने परिवार से झूठ बोलकर उससे मिलने के गई थी. वहां से वह उसे भिंड में बेचने के लिए ले गया था. आरोपी ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही यौन उत्पीड़न भी किया. इसके बाद राजीव गर्ग ने उसे राम मोहन नामक शख्स को ₹50 हजार में बेच दिया था. उसने किशोरी की शादी जबरन राम मोहन से करवा दी थी. आरोपी राजीव गर्ग 7 महीने तक दहेज के केस में जेल में रह चुका है. राम मोहन उसका किराएदार था जो फिलहाल फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details