दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhind crime : मतदान से पहले कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी अपने प्रेमी के साथ हो गई फुर्र !

भिंड जिले के लहार नगर पालिका में पार्षद पद की कांग्रेस महिला प्रत्याशी अचानक गायब हो गई है. परिजनों ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला प्रत्याशी विवाहित है. चर्चा है कि वह प्रेमप्रसंग के चलते गायब हो गई है. हालांकि पुलिस या परिजन इस बात की पुष्ट नहीं कर रहे. (Councilor candidate furious her lover) (Congress councilor candidate suddenly missing)

Councilor candidate furious her lover
कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी अचानक लापता

By

Published : Jun 27, 2022, 10:24 PM IST

भिंड।जिले के लहार में नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की प्रत्याशी अचानक लापता हो गयी. बताया जाता है कि महिला प्रत्याशी ने यह कदम प्रेम- प्रसंग के चलते उठाया है. पुलिस ने परिवार की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

पति के डांटने से हो गई नाराज :लहार नगर पालिका के एक वार्ड से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को टिकट दिया था. थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक़ बीते रोज़ चुनाव प्रचार के बाद महिला प्रत्याशी अपने फ़ोन पर किसी से बात कर रही थीं. इसी बात पर उसके पति ने उसे डाँट दिया. इससे आहत महिला तभी से ग़ायब है. जब देर रात तक उसका कुछ पता नहीं लगा तो परिजनों ने थाने पहुँच कर गुमशुदगी दर्ज करायी.

TI Shoot Lady ASI: भोपाल के TI ने इंदौर की महिला SI को गोली मारी, घायल रंजना ने कहा- गाड़ी को लेकर था विवाद

पुलिस कर रही है तलाश :सूत्र बताते हैं कि महिला ने यह कदम प्रेमप्रसंग के चलते उठाया हो सकता है. लेकिन पुलिस अभी इस तरह की किसी बात की पुष्टि नहीं कर रही है. कांग्रेस की महिला प्रत्याशी के इस कदम से अब पार्टी की किरकिरी ज़रूर हो रही है. शिव सिंह यादव, थाना प्रभारी, लहार का कहना है " हमारे पास महिला के गुमशुदा होने की शिकायत आयी है. इस पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. वह नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी है, लेकिन प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात अब तक सामने नहीं आयी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details