दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानसून सत्र से पहले राज्यसभा सभापति नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक - केंद्रीय मंत्रिमंडल

19 जुलाई से से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सर्व दलीय बैठक बुलाई है. बैठक में आने के लिए विभिन्न दलों के 40 नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

Monsoon Session Of Lok Sabha, central cabinet
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

By

Published : Jul 16, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्ली:सोमवार यानी 19 जुलाई से से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session Of Lok Sabha) से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई है. अभी तक विभिन्न दलों के 40 नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी उपस्थिति को लेकर हामी भर दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक उपराष्ट्रपति (M Venkaiah Naidu) के आधिकारिक आवास पर होगी. राज्यसभा में इस बार सदन के नये नेता पीयूष गोयल हैं. उन्होंने थावरचंद गहलोत का स्थान लिया है. गहलोत को पिछले दिनों कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.

पढ़ें: नायडू ने काेराेना महामारी काे सबसे गंभीर चुनौती करार दिया

पढ़ें:कोविड और टीकाकरण के बारे में गलत सूचना गंभीर चिंता का विषय : उपराष्ट्रपति

इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. गोयल ने शुक्रवार को दिन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details