गाजीपुर:उत्तर प्रदेश केगाजीपुर स्थित करईल इलाके के विकास के लिए जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को वरदान के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, जिले के चांदपुर गांव के लिए यह एक्सप्रेस-वे बड़ी समस्या बन गई है. 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. लेकिन चांदपुर के ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें अपने खेतों तक जाने और कृषि यंत्रों को वहां ले जाने के लिए 200 मीटर की बजाय करीब पांच किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ रही है.
ग्रामीणों की मानें तो, उन लोगों ने निर्माण करने वाली संस्था के साथ ही जिला प्रशासन को भी अपनी समस्या से अवगत कराते हुए पत्र लिखे थे. लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है, जिसको लेकर इन लोगों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है. इधर, निर्माणदायी संस्था के सीपीएम ने इनकी समस्याओं के जल्द समाधान को चार मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण की बात कही है.
गाजीपुर के भावरकोल ब्लॉक के कई इलाकों से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आगामी 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बनने से जहां किसानों को इस बात की खुशी है कि उनका सब्जी अब राजधानी लखनऊ समेत आसपास के बाजारों में बिकने के लिए आसानी से जा सकेगा.