दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदरी केदार के दरबार में माथा टेक रहे नेता, हे भगवान टिकट दिला दो और चुनाव जितवा दो की हो रही प्रार्थना

Badri Kedar Darshan to win the election 14 नवंबर से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा समापन की ओर बढ़ चलेगी. उससे पहले वीआईपी श्रद्धालुओं का चारधाम में दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है. कोई चुनाव जीतने के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने आ रहा है तो कोई मंत्री, मुख्यमंत्री की गद्दी बची रही इस कामना के साथ भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. आइए आपको बताते हैं हाल फिलहाल कौन से बड़े नेता, अभिनेता-अभिनेत्रियां और खिलाड़ी चारधाम दर्शन को पहुंचे हैं.

Badri Kedar Darshan to win the election
बदरी केदार मंदिर समाचार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 12:00 PM IST

उत्तराखंड: जैसे-जैसे बदरीनाथ केदारनाथ और गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट बंद होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ वीआईपी भक्तों की भी संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है. आलम यह है कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर कई नेता तो पूरे लाव लश्कर के साथ उत्तराखंड के चारधाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

कई नेता चुपचाप भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर पर पहुंच कर अपनी जीत की कामना कर रहे हैं. बदरी केदार मंदिर समिति की मानें तो रोजाना ऐसे लोगों का आना बदरीनाथ और केदारनाथ में हो रहा है, जिन्हें अलग-अलग पार्टियों से टिकट मिले हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की दुनिया के स्टार भी कपाट बंद होने से पहले भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं.

कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे बदरीनाथ केदारनाथ धाम:कहते हैं भगवान अपने भक्त को कभी निराश नहीं करते. उनके दर पर पहुंचने वाला हर इंसान जब वापस लौटता है, तो उसे यह उम्मीद होती है कि भगवान उसकी मनोकामना पूरी करेंगे. इसी कामना के साथ कपाट बंद होने से पहले कई नेताजी बदरीनाथ और केदारनाथ में माथा टेक रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. हर चुनाव आने से पहले नेताजी ऐसे ही मंदिरों में आते और जाते रहते हैं जहां की महिमा और चमत्कार सार्वजनिक हैं. केदारनाथ आपदा के बाद चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तो बढ़ी ही है, साथ ही वीआईपी भक्तों की संख्या भी खूब बढ़ी है. बीते 4 दिन पहले ही मध्य प्रदेश के चुनाव उम्मीदवार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी अचानक केदारनाथ और बदरीनाथ पहुंच कर पूरे भक्ति भाव में दिखे. देहरादून से हवाई यात्रा कर पहले कैलाश विजयवर्गीय भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. उसके बाद उन्होंने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए. मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी और पार्टी की जीत की कामना की.

अखिलेश ने भी लिया भगवान का आशीर्वाद:इसी महीने 24 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे थे. पत्नी डिंपल यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उत्तराखंड पहुंचे अखिलेश यादव ने न केवल भगवान बदरीनाथ धाम के दर्शन किए, बल्कि देवप्रयाग स्थित संगम में पहुंचकर एक विशेष पूजा अनुष्ठान में भी हिस्सा लिया. अखिलेश यादव का भी कार्यक्रम उत्तराखंड पहुंचने का अचानक ही बना था. हालांकि उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ के कब दर्शन किए और कितनी सुबह वह दर्शन करके वापस लौट आए, यह जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं लगी.

बताया जा रहा है कि एक विशेष पूजा के लिए अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ उत्तराखंड और खासकर बदरीनाथ धाम में पहुंचे थे. अखिलेश यादव भी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल से उन्होंने न केवल समय निकालकर भगवान की भक्ति की, बल्कि दो दिन उत्तराखंड में भी बिताए.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी का उत्तराखंड दौरा, बदरी विशाल के किए दर्शन, जय श्री राम के लगे नारे

यूपी और एमपी के सीएम भी भक्ति में डूबे:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाल ही में बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में एक बैठक के लिए पहुंचे थे. उन्होंने अपने कार्यक्रम को कुछ इस तरह से तैयार किया था कि वह केदारनाथ और बदरीनाथ में भी माथा टेक सकें. ऐसे में यूपी के सीएम योगी ने न केवल केदारनाथ में समय बिताया, बल्कि बदरीनाथ में रात्रि विश्राम भी किया. इस दौरान सीमा पर तैनात सैनिकों से भी मुलाकात की. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चुनाव की तारीख जिस दिन घोषित हुई, उसी दिन उत्तराखंड में गंगा किनारे अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. शिवराज सिंह चौहान ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में समय बिताया. शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार के शांतिकुंज भी पहुंचे. शांतिकुंज में पूजा अर्चना की. शिवराज सिंह चौहान का भी यही कहना था कि वह चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले गंगा के तट पर आकर पूजा अर्चना करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग किए बदरी-विशाल के दर्शन, प्राकृतिक सौंदर्य से हुए अभिभूत

केंद्रीय मंत्री ने टेका माथा:केंद्र की भाजपा सरकार में महत्वपूर्ण पेट्रोलियम एवं श्रम विभाग संभाल रहे रामेश्वर तेली ने भी गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर माथा टेका था. केंद्रीय मंत्री के बदरीनाथ पहुंचने के बाद ही सभी को यह मालूम हुआ कि मंदिर में केंद्रीय मंत्री पहुंचे हुए हैं. यहां पर उन्होंने लगभग एक घंटा पूजा अर्चना की और फिर वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

क्रिकेटर और फिल्मी कलाकार भी बने भक्त:भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए नेताओं के अलावा अन्य सेलिब्रिटी और जानी-मानी हस्तियां भी पहुंच रही हैं. क्रिकेटरों की बात करें तो एक्सीडेंट में घायल होने के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे ऋषभ पंत ने भी हाल ही में भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए थे. वहीं सुरेश रैना ने भी बाबा केदार और भगवान बदरीनाथ के दरबार में माथा टेका था.

अगर बात फिल्मी कलाकारों की करें तो अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी और जैकलीन फर्नांडिस के साथ-साथ कई बड़े कलाकारों ने भी इस साल भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दरबार में माथा टेका है. 27 अक्टूबर को ही देश के उपराष्ट्रपति ने भी भगवान का आशीर्वाद लिया है. वहीं अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरीनाथ केदारनाथ धाम के दर्शन, मंदिर समिति ने भेंट किया प्रसाद

नेता जी भगवान का आशीर्वाद लेकर कर रहे हैं चुनाव प्रचार की शुरुआत:बदरी केदारमंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी की मानें तो कपाट बंद होने की तारीख जैसे जैसे नजदीक आएगी, दर्शन के लिए वीआईपी लोगों की संख्या बढ़ जाएगी. अभी भी लोगों को यही लगता है कि इन दिनों में भीड़ कम होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. उत्तराखंड में चारधाम के मंदिरों में अब हमेशा भीड़ रहती है. हां सीजन में ये संख्या अधिक हो जाती है. आशुतोष डिमरी से जब ये पूछा गया कि आजकल नेताओं के चक्कर बहुत लग रहे हैं. इस पर वो कहते हैं कि हमारे लिए सभी एक जैसे हैं. मंदिर समिति सभी को भक्त समझती है. हां इतना जरूर है कि आजकल रोजाना कोई ना कोई वीआईपी आ रहा है. कुछ ऐसे भी नेता हैं, जिनके टिकट अभी फाइनल हुए हैं, वो भी एक दिन में ही बदरीनाथ या केदारनाथ दर्शन करके अपने प्रचार में जुट रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर सुरेश रैना ने बदरीनाथ धाम में की पूजा अर्चना, भारत की क्रिकेट विश्व कप में जीत के लिए की प्रार्थना
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में गंगा किनारे अध्यात्म में रमे CM शिवराज, कल धर्मनगरी में लेंगे संतों का आशीर्वाद!

Last Updated : Oct 30, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details