दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साल 2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था: राहुल गांधी - लिंचिंग शब्द सुनने में भी नहीं आता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi ) ने पंजाब और कुछ अन्य जगहों पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने (लिंचिंग) की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को आरोप लगाया कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में नहीं आता था.

Before 2014, the word 'lynching' was not even heard: Rahul Gandhi
साल 2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था राहुल गांधी

By

Published : Dec 21, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi ) ने पंजाब और कुछ अन्य जगहों पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने (लिंचिंग,word lynching ) की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को आरोप लगाया कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में नहीं आता था.

उन्होंने 'थैंक्यू मोदी जी' हैशटैग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, '2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था.' गौरतलब है कि गत रविवार को पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव में एक गुरुद्वारा में सिख धर्म के ‘निशान साहिब’ (ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला.

ये भी पढ़ें- पंजाब : ड्रग्स मामले में सीनियर अकाली नेता के खिलाफ FIR दर्ज

इससे पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर भीड़ ने एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर कथित तौर पर जान ले ली थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details