दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP: हाथरस में बीयर से भरा ट्रक पलटा, पियक्कड़ों ने मचाई लूट - हाथरस में लाखो बीयर की लूट

यूपी के हाथरस जिले में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे लगभग 35 लाख की कीमत की बीयर से लदा ट्रक हाथरस में पलट गया. पियक्कड़ों ने बीयर की लूट मचा दी. इस हादसे में चालक की मौत हो गई. ट्रांसपोर्टर ने बीयर की चोरी का आरोप लगाया.

बीयर से भरा ट्रक पलटा
बीयर से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Jul 29, 2022, 3:11 PM IST

हाथरस: चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-93 गांव संटीगरा मोड़ पर शुक्रवार को बीयर से भरा ट्रक अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद खाई में पलट गया. हादसे में चालक की मौत हो गई. संचालक का कहना है कि कुछ बीयर की बोतलें चोरी हुई हैं.

एक ट्रक अलीगढ़ जिले की साधु आश्रम की फैक्टरी से बीयर लेकर आगरा के लिए चला था. इसमें करीब 35 लाख रुपए की बीयर लदी हुई थी. जब यह ट्रक चंदपा थाना क्षेत्र के गांव संटीकरा के पास पहुंचा तभी एक अज्ञात वाहन ने ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद बियर से लगा ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गया. बीयर के कार्टून चारों बिखर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक महिपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पियक्कड़ों ने की बीयर की लूट.

इसे भी पढ़े-अमरोहा में पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, मचा हड़कंप

हादसे की सूचना पर हाथरस आए ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे लगभग 35 लाख की कीमत की बीयर से लदा ट्रक के हाथरस में पलट गया. हादसे में चालक की मौत हो गई. बीयर के कार्टून इधर-उधर बिखर गए. उनका आरोप है कि बीयर भी चोरी हुई है. गनीमत यह रही कि बीयर से लदा ट्रक अंधेरे में पलटा था, यदि दिन के उजाले में पलटता तो अधिक बीयर की लूट हो जाती. पुलिस ट्रक में टक्कर मारने वाले डंपर की पहचान की खोज में जुटी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details