बेंगलुरू :कर्नाटक राज्य के लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में सोमवार को बीयर की बोतलें मिलीं हैं. जहां सोमवार से 10 दिवसीय कर्नाटक मानसून सत्र शुरू हुआ है. यहां इमारत की दूसरी मंजिल पर बीयर की दो बोतलें मिलीं और इसने कई सवाल खड़े किए हैं कि आखिर ये बोतलें यहां कौन लाया?
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और निरीक्षण के बावजूद ये बोतलें विधान सौधा के परिसर में कैसे पहुंच गईं? क्या यहां कुछ लोगों ने शराब की पार्टी रखी थी. ऐसे कई सवाल कर्नाटक की सत्ता के गलियारे में गूंज रहे हैं, जिसका जवाब मिलना भी जरूरी है.