पालघर : मुंबई-अहमदाबाद हाई-वे पर 21,018 किलो बीफ जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि इस बीफ को तमिलनाडु से मुंबई और ठाणे पहुंचाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध तरीके बीफ को मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया और ट्रक को जब्त किया जिसमें से भारी मात्रा में बीफ मिली.