दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन किल्लत : दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों ने 50 फीसदी घटाए कोरोना बेड्स

ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली में कोरोना बेड्स घटाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के दो बड़े अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कोरोना बेड्स में बड़ी कटौती की गई है.

By

Published : Apr 24, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 5:27 PM IST

oxygen
oxygen

नई दिल्ली :राजधानी में कोरोना की गंभीरता लगातार बढ़ती जा रही है. ऑक्सीजन की किल्लत बड़े स्तर पर सामने आ रही है. जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण करीब 2 दर्जन मरीज जान गवां चुके हैं. चिंता की बात यह है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड्स बढ़ाए जाने की जगह, ऑक्सीजन की किल्लत के कारण बेड्स की संख्या में कटौती की जा रही है.

राजीव गांधी में 250 बेड्स घटाए गए

दिल्ली सरकार के दो बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण बेड्स में भारी कटौती की गई है. दिल्ली सरकार के कोरोना अस्पताल राजीव गांधी अस्पताल में 650 बेड्स पर कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा था, लेकिन वर्तमान समय में यह संख्या घटकर 350 पर आ गई है. दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप के अनुसार, अभी यहां पर कोरोना के 350 मरीजों का ही इलाज हो रहा है और सभी बेड भरे हुए हैं.

बेड्स में कमी

पढ़ें :-ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों के आयात पर पूर्ण छूट : केंद्र सरकार

GTB में 800 की कटौती
इसी तरह जीटीबी अस्पताल में कोरोना मरीजों इलाज के लिए 1,500 बेड्स की व्यवस्था थी, लेकिन अब यहां पर सिर्फ 700 बेड्स पर ही कोरोना का इलाज हो रहा है. ये सभी 700 बेड्स भरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की किल्लत के कारण बेड्स की संख्या में कटौती की गई है. अस्पताल सभी बेड्स पर मरीजों को ऑक्सीजन दे पाने में सक्षम नहीं हैं.

Last Updated : Apr 24, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details