सहारनपुर : कोरोना काल में लगे लॉकडाउन ने एक बार फिर प्रकृति का खूबसूरत नजारा दिखाया है. लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही और तमाम तरह की फैक्ट्रियों के संचालन पर ब्रेक लग गया है.
साथ ही पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम और ज्यादा साफ हो गया है. यही वजह है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हिमालय की खूबसूरत वादियों के दर्शन हो रहे हैं.
सहारनपुर में अब बर्फ से ढकी पर्वत श्रंखला का प्राकृतिक, आलौकिक, अद्भुत दृश्य भी दिखाई देने लगा हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसा प्राकृतिक दृश्य सहारनपुर में नजर आ रहा है, पिछले साल 29 और 30 अप्रैल को भी ऐसे ही कुछ दृश्य नजर आए थे.