आगरा: 35 देशों की सुंदरियों ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया. ताजमहल परिसर में ऐसा नजारा था कि, पर्यटक एक ओर ताज निहार रहे थे तो दूसरी ओर सुंदरियों की अदाओं के जलवे देख रहे थे. करीब 1 घंटे तक 35 देशों की सुंदरियां ताजमहल में रहीं. इस दौरान सुंदरियों ने ताजमहल के इतिहास और उसकी पच्चीकारी की जानकारी ली. उन्होंने जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. सर्दी की दस्तक के चलते बुधवार सुबह आगरा में सीजन की पहली धुंध पड़ी. और इस वजह से ताजमहल करीब 8 बजे तक रॉयल गेट से भी धुंधला नजर आया. इस मौसम में पर्यटकों ने खूब एंजॉय किया.
बीते दिनों हुई बारिश के बाद बुधवार को मौसम के अजब रंग देखने को मिला. बुधवार सुबह कोहरा देखकर लोग चौंक गए. बारिश के बाद सर्दी की दस्तक और फिर कोहरे की वजह सड़कों पर दृश्यता भी कम रही. इसकी वजह से यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेव वे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. वहीं, धुंध की चादर में ताजमहल भी छिप गया. सुबह-सुबह ताज का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों को रॉयल गेट से ताजमहल नजर नहीं आया. हालात ऐसे रहे कि, सेंट्रल टैंक से ताजमहल आंखों से ओझल था. पर्यटकों ने मौसम में खूब एंजॉय किया और सेल्फी ली.