नई दिल्ली : मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब(hair stylist jawed habib) के खिलाफ यूपी पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. एक महिला ने उनके खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी. दो दिन पहले जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह एक महिला के बालों में थूकने के बाद उसके लाभ बताते दिख रहे हैं.
इस घटना के बाद बागपत में बड़ौत निवासी पीड़ित महिला ने इसे महिला सम्मान से जोड़ते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया था. स्थानीय पुलिस ने महामारी अधिनियम और आपदा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है (fir against hair stylist jawed habib). बागपत के बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता (beautician puja gupta) के बालों में हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा थूकने का मामला देशभर में सुर्खियां बन गया है.
देर रात थाना क्षेत्र मंसूरपुर पुलिस ने महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल किंग्स विला होटल पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. मंसूरपुर थाना की पुलिस ने पूजा गुप्ता से घटना से संबंधित जांच के लिए कुछ वीडियो मांगे थे, जो उन्होंने पुलिस को सौंप दिए हैं. पुलिस वीडियो का भी परीक्षण करने में जुटी है.