अमृतसर: आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जहां सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और इसे देखने के लिए हजारों लोग वहां पहुंचे. वहीं शाम को सैकड़ों किलोमीटर दूर अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह देखने के लिए भी हजारों लोग यहां पहुंचे. प्रत्येक साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को यहां खास बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है.
इस समारोह को देखने के लिए हर साल पूरे देश से हजारों लोग तो आते ही हैं, साथ ही विदेशों से भी सैकड़ों को लोग इस समारोह को देखने के लिए आते हैं. यह समारोह देश वासियों के भीतर जोश भर देता है. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं. इस समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रस्तुतियां दीं.