अमृतसर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के अमृतसर के अटारी-वाघा वॉर्डर पर बिटिंग द रीट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान हर तरफ तिरंगा नजर आ रहा था. वहां मौजूद सभी लोग देशभक्ति के गाने पर झूम उठे हैं और वंदे-मातरम के साथ-साथ जय हिंद की आवाज गूंज रही थी.
अटारी बॉर्डर पर बिटिंग रीट्रीट सेरेमनी की शुरुआत साल 1959 में हुई थी. बीटिंग द रिट्रीट में टकराव के मौके पर भाईचारे और सहयोग का प्रदर्शन किया जाता है. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के देशों के जवान मार्च करते हैं. इस मौके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच ये सेरेमनी होती है. इसे देशभर से लोग देखने आते हैं. अटारी वाघा बॉर्डर पर रोज शाम राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय ये सेरेमनी होती है. बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच ये सेरेमनी होती है. मेन सेरेमनी कुल 156 सेकेंड की होती है.