नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया गया. इस बार का बीटिंग द रिट्रीट कुछ हटकर हुआ. इस समारोह में शास्त्रीय रागों पर आधारित धुनों की तैयारी की गई है. आपको बता दें कि इस बार यूएनजेनलर असेंबली के अध्यक्ष साबा कोरोसी भी समारोह में उपस्थित हुए हैं. वैसे तो इस समापन समारोह में अब तक के सबसे ज्यादा 3,500 ड्रोन का शो किया जाना था, लेकिन मौसम खराब और लगातार हो रही बारिश के चलते इस ड्रोन शो को रद्द करना पड़ा.
समारोह की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहुंचने के बाद हुई. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा समारोह में केंद्र सरकार के कई मंत्री और राजनेता भी इस समारोह में शामिल हुए. समारोह की शुरुआत में ही बैंड समूहों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिससे वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए. बैंड समूहों ने कई देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया.
समारोह में सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह के लिए पहुंचीं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना, नौसेना, वायु सेना, राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंड द्वारा 29 मनोरम और पैर थिरकाने वाली भारतीय धुनें बजाकर समा बांध दिया. समारोह में भारतीय वायुसेना के बैंड द्वारा 'अपराजेय अर्जुन', 'चरखा', 'वायु शक्ति' और 'स्वदेशी' जैसी धुने बजाई गईं.
पढ़ें:Vidhan Bhavan Lucknow: गणतंत्र दिवस परेड में दिखा सेना का शौर्य और झांकियों ने भी किया आकर्षित, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
वहीं दूसरी ओर भारतीय नौसेना द्वारा 'एकला चलो रे', 'हम तैयार हैं' और 'जय भारती' जैसी धुने बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया गया. भारतीय सेना का बैंड 'शंखनाद', 'शेर-ए-जवान', 'भूपाल', 'अग्रणी भारत', 'यंग इंडिया', 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ड्रमर्स कॉल' और 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जैसी धुनें बजाई गईं. इसके अलावा समारोह का समापन 'सारे जहां से अच्छा, हिंदूस्तां हमारा' सदाबहार धुन के साथ किया गया.