श्रीनगर :कहते हैं अगर हौसले बुलंद हो तो मनुष्य कुछ भी हासिल कर सकता है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में ऐसा ही एक मामला देखने का मिला है. दरअसल, यहां के एक छात्रा मंदीप ने बिना स्मार्टफोन के जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 98.06 फीसदी अंक हासिल किए हैं. मंदीप ने जिला टॉप किया है.
अपनी इस सफलता पर मंदीप ने कहा कि लॉकडाउन का मेरी पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा. मेरे बड़े भाई जब घर आए तो उन्होंने मुझे पढ़ाया और मेरे टेस्ट लिए. मंदीप ने कहा कि पढ़ाई के अलावा, मैं घर के कामों में अपने माता-पिता का हाथ बटाता हूं.
मंदीप बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारत सरकार को दिया. मंदीप ने छात्रों को मुफ्त अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को धन्यवाद दिया.