कोरिया :छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर पानी टंकी पर चढ़कर शहद खाने वाले तीन भालुओं का वीडियो जमकर वायरल हो रहा (bears ate honey by climbing into water tank ) है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से तीनों भालू पानी की ऊंची टंकी पर सीढ़ियों के सहारे चढ़ गए और उसमें लगे मधुमक्खी के छत्तों को तोड़कर उसमें से शहद निकालकर खाने लगे. ये वीडियो कहां का है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे कोरिया जिले का बताया तो कुछ ने इसके कांकेर के RES कॉलोनी के होने का दावा किया.
Koriya viral video :पानी टंकी में चढ़कर भालुओं ने खाया शहद - koriya viral video
koriya viral video सोशल मीडिया में भालुओं के शहद खाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भालु पानी टंकी में बने मधुमक्खी के छत्ते तक जा पहुंचे. बकायदा भालुओं ने इसके लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया. इसके बाद बिल्कुल ऊंचाई तक पहुंचकर मधुमक्खी का छत्ता तोड़ा और शहद का लुत्फ उठाया. इस दौरान भालुओं की इस हरकत को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.
पानी टंकी में चढ़कर भालुओं ने खाया शहद
वहीं लोगों ने बताया कि दोनों भालू रिहायशी इलाके में कहां से आ गए, उन्हें पता नहीं है. भालुओं ने पानी की टंकी में बने मधुमक्खी के छत्तों को नीचे से ही देख लिया था. इसके बाद शहद खाने के लालच में वो ऊपर चढ़ गए. इधर छत्ते के टूटते ही मधुमक्खियां वहां से तितर-बितर हो गईं. ये देख लोग अपने घर के अंदर चले आए, ताकि वो उन्हें नुकसान न पहुंचा दे. लोगों ने बच्चों को भी घर के अंदर बुला लिया. वहीं कुछ लोगों ने भालुओं का वीडियो बना लिया.koriya viral video