वाराणसी: आराजी लाइन विकासखंड के डीह गंजारी गांव में मंगलवार रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला टीम के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के स्थल का निरीक्षण किया. बताते चलें कि गंजारी गांव में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए करीब 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. इसके बाद बीसीसीआई स्टेडियम निर्माण का डीपीआर एवं डिजाइन तैयार करेगा. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के शिलान्यास में शामिल किया जा सकता है. वहीं, इस निरीक्षण में बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद थे.
दरअसल, माना जा रहा है कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक इंटरनेशनल मेडिकल सेमिनार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने वाले हैं. यह कार्यक्रम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को वाराणसी प्रशासन की तरफ से 20 ऐसी परियोजनाओं की लिस्ट भी भेजी गई है. इसमें वाराणसी में तैयार हो रहे क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास को भी शामिल किया गया है. यही वजह है कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सेक्रेटरी जय शाह वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
डीह गंजारी गांव में तैयार होने वाले स्टेडियम को लेकर योगी सरकार की तरफ से बजट में भी प्रावधान किया गया है. बीसीसीआई की मुहर लगने के फायदे यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मिलकर इस पर फाइनल मोहर लगाकर इसकी रूपरेखा तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 24 तारीख को एक प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे.