दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्गज क्रिकेटर को BCCI से मिली धमकी, बोर्ड सचिव शाह पर लगाए गंभीर आरोप - सचिव जय शाह

दिग्गज क्रिकेटर हर्षल गिब्‍स ने ट्वीट कर बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे में अब बीसीसीआई की तरफ से इस पर जवाब आया है.

kashmir premier league  jay shah  बीसीसीआई  साउथ अफ्रीका  हर्षल गिब्स  भारतीय क्रिकेट बोर्ड  सचिव जय शाह  Kashmir Premier League
दिग्गज क्रिकेटर हर्षल गिब्‍स

By

Published : Aug 2, 2021, 7:00 AM IST

नई दिल्ली:साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बोर्ड के सचिव जय शाह द्वारा धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि वह कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें भविष्य में भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा. फिलहाल, इस बारे में हर्शल गिब्स ने अपने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

हर्शल गिब्स ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि पड़ोसी देश के साथ अपने राजनीति एजेंडे को समीकरण में लाने और मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने के लिए बीसीसीआई काफी प्रयासरत है, जिसकी जरूरत नहीं है. साथ ही मुझे धमकी देते हुए कहा गया है कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं देंगे. उनका यह रवैया अच्छा नहीं है.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 11: 2 अगस्त का शेड्यूल, सावन के दूसरे सोमवार को भारत इन खेलों में दिखाएगा ताकत

बता दें कि कश्मीर प्रीमियर लीग का की शुरआत 6 अगस्त से होगी और इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा. हर्शल गिब्स ओवरसीज वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं.

BCCI ने कहा है कि देशहित को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. BCCI के एक अधिकारी ने कहा, आज तक बोर्ड ने पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में किसी खिलाड़ी के खेलने पर आपत्ति नहीं जताई, लेकिन कश्मीर प्रीमियर लीग को POK में आयोजित किया जा रहा है. बोर्ड ने कहा, वो इस मामले में भारत सरकार के नीतियों के अनुसार ही चल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे क्रिकेट के खेल का अपमान बता रहा है.

यह भी पढ़ें:मैंने फाइनल में खेलने का अवसर खो दिया : PV Sindhu

उसने इसे खतरनाक चलन करार देते हुए कहा कि ये खेल की आत्मा के खिलाफ है. BCCI के अधिकारी ने कहा कि वो PCB के बयानों को लेकर चिंतित नहीं है, बल्कि उसे सिर्फ भारत और भारतीय खिलाड़ियों के बारे में सोचता है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी भारत पर क्रिकेट और राजनीति को मिक्स करने का आरोप लगाया है. वहां के मंत्री फवाद चौधरी ने मोदी सरकार पर राजनीति के लिए क्रिकेट का बलिदान देने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details