नई दिल्ली:साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बोर्ड के सचिव जय शाह द्वारा धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि वह कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें भविष्य में भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा. फिलहाल, इस बारे में हर्शल गिब्स ने अपने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
हर्शल गिब्स ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि पड़ोसी देश के साथ अपने राजनीति एजेंडे को समीकरण में लाने और मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने के लिए बीसीसीआई काफी प्रयासरत है, जिसकी जरूरत नहीं है. साथ ही मुझे धमकी देते हुए कहा गया है कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं देंगे. उनका यह रवैया अच्छा नहीं है.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 11: 2 अगस्त का शेड्यूल, सावन के दूसरे सोमवार को भारत इन खेलों में दिखाएगा ताकत
बता दें कि कश्मीर प्रीमियर लीग का की शुरआत 6 अगस्त से होगी और इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा. हर्शल गिब्स ओवरसीज वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं.