दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सौरव गांगुली बायोपिक: एक बार फिर Batting करते दिखेंगे 'ऑफसाइड के भगवान' Sourav Ganguly - ms dhoni biopic

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली के कैरियर पर बायोपिक बनने जा रही है. गांगुली ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

BCCI  BCCI President  BCCI President Sourav Ganguly  Luv Films  Sourav Ganguly  Sourav Ganguly biopic  Sourav Ganguly Biopic Movie  ऑफसाइड के भगवान  बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली पर फिल्म बनेगी  गांगुली ने ट्वीट कर बायोपिक का एलान किया  एमएस धोनी बायोपिक  ms dhoni biopic  भारतीय क्रिकेट टीम
बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली

By

Published : Sep 9, 2021, 3:53 PM IST

हैदराबाद:पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली अपने जूनियर महेंद्र सिंह धोनी की राह चल पड़े हैं. वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान धोनी की तरह बंगाल टाइगर नाम से मशहूर गांगुली पर भी बायोपिक बनने जा रही है. इसका एलान खुद गांगुली ने ट्वीटर पर किया है.

गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, क्रिकेट मेरा जीवन रहा है. इसने मेरे सिर को ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और क्षमता दी. एक यात्रा, जिसे ताजा किया जाना है. रोमांचित हूं कि लव फिल्म्स मेरी यात्रा पर एक बायोपिक का निर्माण करेगी और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी. हालांकि, उनका कैरेक्टर कौन निभाएगा, अभी तक तय नहीं हुआ है.

इस तरह क्रिकेट से दो फिल्मों का फैंस को इंतजार है. साल 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम पर बन रही फिल्म '83' में कपिल देव का रोल रणवीर सिंह निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:T-20 विश्व कप: राहुल चाहर ने कम समय में हासिल किया भरोसा

बता दें, यह फिल्म साल 2019 में ही बनकर तैयार हो गई थी. हालांकि, कोरोना की वजह से कई बार फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पड़ी है.

यह भी पढ़ें:US OPEN 2021: जोकोविच से सेमीफाइनल में ज्वेरेव का होगा सामना

इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. इसके बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर पर एक डॉक्युमेंट्री 'सचिन- अ बिलियन ड्रिम्स' भी आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details